गुना बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी स्थानांतरित…

गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है- CM

NewsMirchii- गुना बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना और प्रमुख सचिव परिवहन को उनके दायित्व से मुक्त कर अन्यत्र पदस्थ किया गया। परिवहन आयुक्त को भी स्थानांतरित किया गया। परिवहन अधिकारी और समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को दोषी मानते हुए उनके निलंबन के निर्देश दिए गए।

वही गुना बस हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। श्री यादव ने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा है। सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा गुना हादसे को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है। मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!