
NewsMirchii- साल के पहले दिन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला सुबह से ही लोग देवी धाम सलकनपुर मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे, सलकनपुर में विजयसन धाम पर सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही लोग अपने परिवार के साथ सलकनपुर पहुंचे और मां विजयासन माॅ के दर्शन किए।

हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल सलकनपुर में भीड़ कम देखने को मिली इसका मुख्य कारण ड्राइवर की हड़ताल होने के कारण बस ना चलना जिसके कारण श्रद्धालु सलकनपुर नहीं पहुंच सके।
वही सलकनपुर के साथ-साथ साल के पहले दिन क्षेत्र के रमगढा में स्थित रूद्र धाम, आवली घाट में भी काफी संख्या में श्रृद्धालुओ पहुंचे।
