
NewsMirchii- ड्राइवरों की देश व्यापी हड़ताल का असर भेरूंदा में भी दिखने को मिला, भारत सरकर द्वार नए मोटर व्हीकल एक्ट हिट एंड रन के विरोध में ड्राइवर यूनियन द्वारा हड़ताल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवरों की हड़ताल के कारण सभी यात्री बस और वाहन बंद होने से नगर के बस स्टैंड पर बस से यात्री सुबह से ही परेशान होते रहे।
भारत सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट 2023 हिट एंड रन के अनुसार अगर कोई ड्राइवर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को वही छोड़कर भाग जाता है तो उसे 10 वर्ष की सजा और 5 लाख के जुर्माने की सजा का प्रावधान है। जिसके विरोध में सभी ड्राइवर यूनियनो द्वारा देश में हड़ताल की तो वही भेरूंदा मे ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं जगदीश गोस्वामी ने बताया कि हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम अनिश्चितकाल हड़ताल पर रहेंगे।
