NewsMirchii- 31 दिसंबर की दरम्यानी रात मे थाना भैरुंदा में पदस्थ पुलिसकर्मी का एक बिडीओ सामने आया। जिसमे पुलिसकर्मी द्वारा लोगो के साथ मारपीट की जा रही है, बिडीओ वायरल होने के बाद भैरुंदा एसडीओपी ने उक्त पुलिसकर्मी पर निलबंन की कार्यवाही की।
बता दे कि 31 दिसंबर की रात को हर एक व्यक्ति नए वर्ष का जश्न व खुशी मनाने मे लगा था, इसी बीच भेरूंदा थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी को यह सब कुछ रास नहीं आया। ओर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस कर्मी द्वारा गश्त के दौरान करीब 10 से 15 लोगों के साथ लाठी से मारपीट की गई, जिसका बिडीओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद भैरुंदा एसडीपीओ दीपक कपूर ने पुलिसकर्मी पर निलबंन की कार्यवाही की गई।
लेकिन पीड़ित दुकानदार उक्त पूरे मामले को लेकर भेरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपाकर, पुलिसकर्मी पवन एवं उसके साथ ही ड्राइवर पर मामला दर्ज करने की मांग की।