NewsMirchii- फरियादी रामनिवास उम्र 36 साल निवासी ग्राम रुजनखेडी ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली के चोरी हो गया है। पेट्रोल पम्प छीपानेर रोड पर खडा था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर विवेचना के दौरान सीसीटीवी केमरो मे ट्रेक्टर-ट्राली के आस पास एक कार संदिग्ध घुमती पाई गई। कार पांडागाँव के राहुल तंवर की होने पर राहुल से घटना के संबधं मे पुछताछ करने पर राहुल तवंर ने अपने तीन अन्य साथी के साथ जुर्म करना स्वीकार किया। वही आरोपी राहुल की निशानदेही पर चोरी गया सोनालिका ट्रेक्टर ट्राली (कीमत 7,00,000/- रुपये) का बरामद किया गया। शेष आरोपीयो की तलाश जारी है।
सहरानीय योगदान- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. ब्रजेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर. मनोहर सिंह ठाकुर, प्रआर. शिवनारयण वर्मा, आर. संजय राजपूत, आर. विकास नागर, आर. राहुल बघेल, आर. प्रकाश नरें, आर. विशाल सिंह तोमर, आर. सचिन सिंह, सायबर सेल सीहोर की टीम।