लाडली बहना योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 10 तारीख को बहनों के खाते में आएंगे पैसे…
NewsMirchii- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी बुधनी विधानसभा के भैरुंदा पहुंचे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर को 85 लाख की सौगात दी।

भैरुंदा नगर की सड़को की सफाई अब रोड स्वीपिंग मशीन से होंगी, जिसका पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्काई लिफ्ट मशीन को भी हरी झड़ी दिखाई। लाडली बहनों व मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया गया।

नगर परिषद भैरुंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों का सौतेला भाई नही सगा भाई हूँ ओर बहन-भाई का रिश्ता विश्वास का रिश्ता होता है यह विश्वास की डोर कभी टूटेंगी नही। लाडली बहना योजना पर उन्होंने कहा कि इस 10 तारीख को बहनों के खाते में पैसे आएंगे। ओर लाडली बहनों को लखपति बहना बनाने का अभियान में चलाऊंगा कोई कसर नही छोडूंगा। तथा भैरुंदा का विकास भी होंगा।
