
NewsMirchii- भैरुंदा नगर के वॉर्ड नंबर 05 में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल गठरे की उपस्थिति में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सीवरेज परियोजना के प्रचार-प्रसार के लिए मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी क्रियान्वयन इकाई भोपाल एवं ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के द्वारा जनजागरुकता का कार्य किया जा रहा है। सीवरेज परियोजना के प्रसार के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था।
जिसमें टीम के द्वारा सभी को सीवरेज परियोजना से अवगत कराया व उनका विस्तृत रूप से एसटीपी के बारे में बताया उसके कार्यों के बारे में बताया एवं उसके द्वारा होने वाले जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया। जिससे कि उनको सीवरेज कनेक्शन न होने के कारण गंदे जलाशय और व्यर्थ बहता पानी का उपयोग करने के बारे में समझाया गया।
वही सेमिनार में छात्राएं, अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसमें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की तरफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तैयब अंसारी, के एम त्रिपाठी, पीआईयू से रावत, अवनीश, सोशल एक्सपर्ट आर्यन पाल, पीएमसी नीलेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका व कन्या स्कूल के प्राचार्य व अध्यापक व छात्राएं व लोकल कम्युनिटी की उपस्थिति रही, सेमिनार का संचालन ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट की और से सुश्री बुशरा अलीम द्वारा किया गया।
