NewsMirchii- भेरूंदा क्षेत्र के इटावा निवासी श्याम सिंह बारेला द्वारा एक ज्ञापन सीहोर वन मंडलाधिकारी के नाम लाडकुई वन परीक्षेत्र प्रभारी अधिकारी प्रकाश उईके को सौपा।

वही ज्ञापन के उल्लेख किया गया कि 31 दिसंबर वन परिक्षेत्र लाड़कुई की सर्किल पिपलानी अंतर्गत आने वाले ग्राम जूना पानी में बोरवेल मशीन से वन क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मेरे द्वारा CCF साहब को दी गई थी एवं उच्च अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी को इस बात की जानकारी दी गई, कि मौके पर जाकर देखें और कार्यवाही करें।

लेकिन पिपलानी में पदस्थ डिष्टी रेंजर के द्वारा खनन करने वाली बोरवेल मशीन के संचालक को जानकारी दी गई और मौके से मशीन को हटवा दिया गया। जब मशीन मौके से हट गई तब डिप्टी रेंजर वहां पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।

वही श्याम सिंह बारेला का कहा है कि सम्बोधित डिप्टी रेंजर द्वारा मेरा नाम सर्वजनिक कर कही-ना-कही विभाग की गोपीता को भंग किया गया है, इसको लेकर ज्ञापन सौपते हुए डिष्टी रेंजर पर उचित कार्यवाही करने की माॅग की है।
