NewsMirchii- रीवा मे मासूम के नूडल्स खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम वही मामले की जांच मे जुटी पुलिस।
बता दे कि बच्चों के लिए आज के परिवेश में फास्ट फूड एक बड़ा व्यंजन है, इन सब में बच्चों का सबसे मनपसंद नूडल्स माना जाता है, लेकिन इसी मनपसंद व्यंजन को खाने से एक नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, बताया जा रहा है की बच्ची की जिद के बाद मां बेटी ने नूडल्स खाने का फैसला किया और जैसे ही बच्ची ने नूडल्स खाया, कि कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के जरमई ग्राम की बताई जा रही है, वही परिजनों ने बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा रिया साहू बीती शाम अपने घर ट्यूशन पढ़कर आई थी, मां बेटी ने मिलकर नूडल्स बनाए और जैसे ही बेटी ने खाई उसकी हालत बिगड़ गई।
बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे रीवा ले जाने को कहा, लेकिन रीवा अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिया साहू की मौत हो गई।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ऐसा क्या था जिसके कारण बच्ची ने दम तोड दिया फिलहाल बच्ची का शव परीक्षण कराया जा रहा है।