विधायकों की उपस्थिति में संपन्न बैठक में विधायकों ने दिया आश्वासन…
NewsMirchii- बुदनी से इंदोर मांगलिया तक लगभग 7500 करोड रुपए की वृहद रेल्वे परियोजना का काम क्षेत्र में कछुआ गति से चल रहा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 1400 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता है।
दिनांक 07 जनवरी रविवार को मालजीपुरा और बिजवाड़ के बीच सत्यनारायण भूतडा के खेत पर आयोजित किसान संघ की बैठक में सभी पीड़ित किसानों ने निम्न दर पर अधिग्रहीत की जा रही भूमि को किसानो ने देने से इंकार किया है क्योकि जिस मूल्य से भूमि अधिग्रहण की जा रही है वह बहुत कम है।
जबकि बाजार मूल्य अधिक है इसी को लेकर इदोर, देवास, सीहोर के किसानो ने बृहद बैठक कर विरोध दजॅ कराने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में बागली विधायक मुरली भावरा एवं खातेगांव विधायक आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस किसान महापंचायत में देवास, बागली, खातेगांव, भैरूंदा क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर, जबलपुर रेलवे लाइन के लिए जमीनें अधिग्रहण की जा रही है। जिसमे इंदौर, देवास जिले के किसानो के साथ सीहोर जिले के बुधनी, भेरूंदा तहसील के ग्रामों से सैकड़ो की संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
महापंचायत की जानकारी देते हुए हालियाखेड़ी के पीड़ित किसान संतोष शर्मा ने बताया कि हमारे ग्राम की भूमि के वास्तविक रेट 20 से 25 लाख रुपए एकड़ है, जबकि सरकार हमें कुल 09 लाख रुपए एकड़ मुआवजा दे रही है। हम इस रेट में हमारी जमीन नहीं देंगे, इसके लिए चाहे हमें रोड पर उतरना पड़े हालियाखेड़ी के किसान जिनकी भूमि अधिग्रहण की गई है। सभी परिवार दुखी है और उन्होंने निम्न दर पर अपनी जमीन छोड़ने से इंकार किया है। शीघ्र ही एक बैठक भैरूंदा तहसील में भी आयोजित की जाएगी।
वही विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर इस समस्या का सर्वमान्य हल निकालने का आश्वासन दिया।