NewsMirchii- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने इस बार शंकराचार्यों के निमंत्रण ठुकराने के बहाने सोशल मीडिया पर विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर हमला बोला है, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शंकराचार्यों के बदले नेताओं की उपस्थिति पर सवाल उठाया है।
दिग्विजय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, कि राम मंदिर निर्माण में किसी को कोई ऐतराज नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी यह कार्य सभी मान्यता प्राप्त शंकराचार्य जी द्वारा “रामालय न्यास” के माध्यम से कराना चाहते थे, ना कि…