NewsMirchii- शाजापुर के सोमवारिया क्षेत्र में सोमवार शाम को श्रीराम संध्या फेरी में पथराव की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। कि एक विशेष वर्ग के लोगों ने पथराव कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं, हिंदू संगठन ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग है।
वही जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सोमवारिया क्षेत्र की बताई जा रहा है कि हनुमान मंदिर से हिंदू समुदाय के लोगों ने संध्या फेरी निकाली थी। जैसे ही संध्या फेरी सोमवारिया क्षेत्र में पहुंची तो एक विशेष वर्ग के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि पथराव में कोई घायल नहीं हुआ।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
वही एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। शाजापुर विधायक अरुण भीमावत भी कोतवाली थाने पहुंचे और तत्काल सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को यात्रा निकल रही थी, उसी समय अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया। इससे शहर में अशांति की स्थिति बनी। सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।