NewsMirchii- भेरूंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पांचोर में नहर में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वही एसडीआरएफ की टीम ने बालक की तलाश की ओर शव को ढूंढ निकाला। वही भैरुंदा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया परिजनों को सुपुर्द किया।
वही जानकारी के मुताबित ग्राम पांचोर निवासी 12 वर्षीय देव पर्ते जो कि नहर में नहाने गया था। तभी देव पर्ते डूब गया। सूचना के बाद भैरुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी की लेकिन बालक का कही पता नही चला, फिर सूचना के बाद सीहोर से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया फिर कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव ढूढ निकाला।