अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चलाया गया विशेष सफाई अभियान…
NewsMirchii- मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के आदेश अनुसार भेरूंदा क्षेत्र के नीलकंठ नर्मदा घाट के साथ मंदिर परिसर मे एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे राजस्व विभाग, जनपद पंचायत व नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी सामिल रहे। गौरतलब है कि अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी2024 को भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्य के तहत प्रदेश में विभिन्न आयोजनों को लेकर मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार विभिन्न कार्यक्रम किए जाना है।
जिसमे दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जावे। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्जवलित कराये जावे। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किया जावे।
वही प्रदेश के नगरों तथा ग्रामों में राममण्डलियों को स्थानीय कार्यकम मोहल्लों तथा ग्रामों में आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया जावे। प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टी०व्ही० स्कीन लगाकर अयोध्या के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाए। उक्त मंदिरों में आयोजनों में आमजनों की सहभागिता हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया जावे तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
वही प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में टस्ट / समिति के द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 को भण्डारों का आयोजन किया जावे। इस बाबत विभिन्न धर्मगुरूओं से भण्डारों के आयोजन किए जाने हेतु समन्वय किया जावें। प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट / समिति के माध्यम से आमजन हेतु आयोजित किए जायें।
वही सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से दिनांक 14 से 21 जनवरी, 2024 के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जावे। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कालेजों में साज-सज्जा की जावें। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में दिनांक 16 से 21 जनवरी, 2024 (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। जिनांक 21 जनवरी से 26 जनवरी, 2024 तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की जावें।
दिनांक 11 से 21 जनवरी, 2024 तक संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह कार्यकम के साथ स्पेशल ट्रेनों तथा सड़क मार्गो से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के सम्मान / स्वागत की व्यवस्थाएं स्थानीय निकायों तथा स्थानीय जनों के सहयोग से सुनिश्चित की जावें।
यही आदेश के पालन मे ग्राम नीलकंठ मे सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे भेरूंदा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दीपक कपूर, नगर परिषद सीएमओ प्रफुल्ल गठरे, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर एवं जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अज़रिया, राजस्व, जनपद कार्यालय व नगर परिषद टीम के साथ ग्राम पंचायत सरपंच सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रमदान किया गया।