पंचायत भवन से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार…

फरियादी ग्राम पंचायत सचिव रामभरोस मीणा पिता लक्ष्मण मीणा निवासी कुमनताल ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11 जनवरी2024 कि रात्रि में ग्राम मंजीखेडी के पंचायत भवन मे घुसकर शासकीय योजना के अन्तर्गत लगाई गई एलईडी टीवी को कोई अज्ञात चोर पंचायत भवन का ताला तोड़ कर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर में मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई । माल- मुल्जिम की तलाश हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया। मुखबिर व पुलिस तंत्र की सूचना पर घटना दिनांक रात्रि मे मंजीखेडी का संतोष उर्फ गप्पु मीणा पंचायत भवन के आस-पास घुमता दिखाई दिया था। संदेह व्यक्त होने पर संदेही संतोष उर्फ गप्पु मीणा पिता रामसिंह मीणा निवासी मंजीखेडी से घटना से संबधं मे योजनबध्द तरीके से पुछताछ करते संतोष उर्फ गप्पु मीणा ने अपने दो अन्य साथी शिवशंकर उर्फ भोला पिता धुमसिंह कोरकु उम्र 26 साल निवासी मंजीखेडी व विजय मीणा पिता सीताराम मीणा उम्र 42 साल निवासी मंजीखेडी के साथ पंचायत भवन का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो शिवशंकर व धुमसिंह की तलाश कर आरोपियो के घर से पकड़कर आरोपियो की निशादेही पर चोरी गई क्राउन कंपनी की एलईडी टीवी कीमती 12500/- की बरामद की गई व घटना प्रयुक्त एक लोहे की टामी व बजाज प्लेटिना मोटरसायकल क्रमांक MP37-MX-3859 को भी पुलिस द्वारा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. ब्रजेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर. 631 मनोहर सिंह ठाकुर, आर. 741 संजय राजपूत, आर. 787 राहुल बघेल, आर.536 प्रकाश नरें, आर. 772 विशाल सिंह तोमर, आर. 691 सचिन सिंह, सायबर सेल सीहोर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!