NewsMirchii- देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें वो किसान से बदजुबानी करती दिख रही हैं, वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है, साथ ही सीएम ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
कलेक्टर जिला देवास द्वारा तहसील सोनकच्छ की तहसीलदार सुश्री अंजली गुप्ता को जिला निर्वाचन कार्यालय, देवास में अटैच किया गया है।
