NewsMirchii- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मशहूर हस्तियां इसमें शामिल होंगी। इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भगवान श्रीराम का बेहद ही प्यारा भजन शेयर किया है।
इस भजन को 15 साल की सूर्या गायत्री ने गाया है। सूर्या गायत्री केरल की रहने वाली हैं और वो हिंदी और संस्कृत भाषा को नहीं जानती है।
केरल की नन्हीं भजन गायिका सूर्या गायत्री का भजन ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज जब अयोध्या धाम में श्रीराम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्या गायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है। पीएम मोदी पहले भी अपने एक्स अकाउं पर कई भजन ट्वीट कर चुके हैं। 08 जनवरी को भी एक भजन शेयर किया था।