कार्य में लापरवाही के चलते पाँच ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

NewsMirchii- शासकीय कार्य में घोर लापरवाहली बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने पाँच ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत होगा।

जनपद पंचायत बुधनी के ग्राम पंचायत बनेटा सचिव केदार मीणा, ग्राम पंचायत जवाहरखेड़ा सचिव पवन शर्मा, जनपद पंचायत इछावर के ग्राम पंचायत गादिया सचिव मानसिंह, जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम पंचायत महुआखेड़ा सचिव ओम प्रकाश मीणा तथा जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम पंचायत हरनियागांव सचिव गोपालकृष्ण को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।

सचिव केदार मीणा एवं पवन शर्मा द्वारा 15 वाँ वित्त अंतर्गत शून्य व्यय, एसबीएम योजनांर्तगत ग्राम मॉडल ग्राम नहीं किये जाने तथा मनरेगा योजनांतर्गत श्रम नियोजन अत्यंत कम होने के कारण एवं सचिव मानसिंह द्वारा ग्राम पंचायत गाजी खेड़ी के सचित रहते हुए 15वाँ वित्त की अनुदान राशि बिना कार्य के स्वीकृत किये जाने पर एवं सचिव ओमप्रकाश मीणा द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत श्रम नियोजन कम होने, वर्तमान में लेबर शून्य होने के बाद भी मस्टर जारी नहीं करने, ग्राम पंचायत कोड़ियाछीतू में पदस्थी के दौरान अधिरोपित वसूली राशि शासन के खाते में जमा नहीं करने तथा सचिव गोपालकृष्ण द्वारा एसबीएम एवं मनरेगा योजना में अत्यंत कम प्रगति के कारण निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!