आष्टा पुलिस को मिली बडी सफलता, करीब 18 किलो गांजे के साथ 02 आरोपी व एक चार पहिया वाहन जप्त ..

NewsMirchii- पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए हैकि जुआ-सट्टा चलाने वालो, अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों, अवैध हथियारों व अवैद मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावे।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 18 जनवरी2024 को थाना आष्टा पर मुखविर से सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति एक चार पहिया वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में थाना क्षेत्र मे आने वाले है जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ओर थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना स्तर से गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के वाहन को पकडने के लिये एम्बुस (घात ) लगाकर रात भर इंतजार किया। दिनांक 19 जनवरी2024 को सुबह मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की जायलो कार को घेराबंदी कर हमराह बल की मदद से रोका गया, जिसमे एक महिला ओर एक पुरूष बैठे हुये थे जिन्है विधिवत् तलाश करने पर उनके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 17 किलो 710 ग्राम कीमती करीब 1,70,000/- एवं एक जायलो वाहन कीमती करीब 5,00,000/- जप्त, कर अपराध धारा 8/20 एनडी पीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा देवास क्षेत्र से लाना बताया गया है जिसकी विस्तृत जाँच हेतु आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर विधिवत् अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिकाः-

निरी.पुष्पेन्द्रसिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक. – कोशलेन्द्रसिंह बघेल, सीएल रायकवार सहायक उपनिरीक्षक.- घनश्याम दांगी प्रधान आरक्षक- सुरेश परमार, देवेन्द्र तिवारी आरक्षक-जितेन्द्र चंद्रवंशी, शिवराज चंद्रवंशी, विनोद परमार, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, धीरज मण्डलोई, सतीश सोलंकी, सचिन चंद्रवंशी, चेतन चौहान, महेश राजपूत म.आर.- आरती चंदेल, हेमू परमार आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!