NewsMirchii- 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन का हर कोई इंतजार कर रहा है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को सभी चिकन और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. सोमवार के दिन प्रदेश में मांस की बिक्री बंद रहगी. प्रदेश की सभी मांस दुकानों को बंद रखने को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जरी कर दिया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए लोग काफी उत्साहित है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए जहां रामभक्त देशभर में तरह तरह के आयोजन कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। तो वही इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में प्रशासन ने सभी मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि जारी आदेश के तहत प्रदेश के सभी चिकन और मछली की दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेगी। नगरीय निकायों के सीएमओ, नगर निगम आयुक्तों से इसका पालन कराने के लिए कहा गया है। इससे पहले वाणिज्यिक कर विभाग रविवार रात से सोमवार रात तक शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर चुके है। इसके साथ ही इस खास दिन के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद करने के रखने आदेश जारी कर दिए गए है।