NewsMirchii- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष एवं प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
पूरा देश राममय है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा, मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें।
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें।
