
NewsMirchii- श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मे होने जा रहा है उसी क्रम मे भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई मे विगत पांच दिवस से विभिन्न आयोजन किए जा रहे है इसी क्रम में आज ग्राम वासियो द्वारा संध्या फेरी निकाली गई, संध्या फेरी श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए, पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर समापन किया गया, जिसमे ग्राम से सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण सामिल हुए, जो राम धुन गाते नजर आए।
