NewsMirchii- उन्नाव जेल में कैदियों ने गोबर से बनाए 85 हजार दीये, अयोध्या में जलाए जाएंगे, इससे पहले यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी उन्नाव जेल पहुंचे थे और कैदियों से मुलाकात की थी, 15 दिन पहले उन्होंने कैदियों को हनुमान चालीसा और सुंदर कांड की पुस्तक भेंट की थी और उनसे उन्हें रोज पढ़ने की अपील की थी।
जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, अयोध्या को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. पूरे देश में लोग उत्साह और उमंग में डूबे हुए हैं, लोग इस उत्सव में शामिल होने के लिए गिफ्ट भेज रहे हैं, इसी कड़ी में उन्नाव जिला कारागार में बंद कैदियों ने 85 हजार गोबर के दीपक बनाकर अयोध्या भेजे हैं।
कैदियों के बनाए दीये भेजे गए अयोध्या–
जिला कारागार उन्नाव में करीब पिछले एक महीने जेल में बंद पुरुष और महिला कैदी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाने के लिए गोबर के दीपक बना रहे थे, कैदियों द्वारा बनाए दियों को एक वाहन में भरकर अयोध्या भेजा गया। इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता और सीडीओ ऋषिराज भी मौजूद रहे, इसके पहले भी दिपावली के अवसर पर इन कैदियों ने गोबर के दिए बनाएं थे, जिनसे लोगों ने अपने घरों को रोशन किया गया था।
Video edited on Kapwing