ग्राम लाडकुई में ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई, हजारों की संख्या में ग्रामीण जन रहे मौजूद…

NewsMirchii –  आज पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं, जहां देश में आज से ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन किया जा रहे हैं, तो वही सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लाडकुई में ग्रामीण जन द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस एतिहासिक शोभा यात्रा का शुभारंभ शिव पार्वती मंदिर पावर हाउस से किया गया। जहां नवयुवक ढोल ताशे पर जमकर थिरकते के नजर आए,  तो माता बहने श्रीराम धुन पर भजन व मंगल गीत गाते चल रही थी। 


    इस दौरान रथ पर सवार राम लक्ष्मण जानकी के साथ वीर हनुमान की झांकी बनाई गई, वही ग्राम के मुख्य मार्गो पर ग्रामीण जन द्वारा झांकी पर सवार श्रीराम जानकी की पूजा अर्चना करते भी नजर आए।
    इस दौरान आतिशबाजी के साथ श्रीराम के जयकारों से ग्राम गूंजाए मान हो गया, शोभा यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंची, जहां पर भगवान श्री राम की आरती कर यात्रा का समापन किया गया।
     वही शोभा यात्रा में शांति पूर्ण तरीके निकाली गई, भेरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी एवं एसडीओपी दीपक कपूर, तहसीलदार, चौकी प्रभारी व राजस्व, पुलिस बल यात्रा के दौरान मौजूद रहे।

Video edited on Kapwing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!