भेरूंदा- नगर के छोटा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में अयोध्या में हुये, श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें भेरूंदा नगर परिषद के अध्यक्ष मारुति शिशिर के नेतृत्व में आयोजन किया गया, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोग व महिलाएं उपस्थित रही और मंदिर में महा आरती, भजन, कीर्तन कर भगवान श्रीराम की आरती की गई और मिठाई का वितरण किया गया, इसके साथ ही अतिशबाजी कर, श्रीराम उत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाया।
वही अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को एलईडी लगाकर लाइव दिखाया गया, वही नगर परिषद अध्यक्ष मारुति से कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या नगरी में पधारे हैं, उसी के उपलक्ष में छोटा बाजार के श्री राम मंदिर में भव्य आयोजन किया गया।
Video edited on Kapwing