NewsMirchii- CM डाॅ मोहन यादव से सोशल नेटवर्क एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी की, नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, जिसमें मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना। नए मेहमानों के लिए मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं।