NewsMirchii- भेरूंदा नगर की अग्रणी निजी शैक्षणिक संस्था जेताजी वर्ल्ड अकैडमी स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े ही गरिमामयी ढंग से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, 26 जनवरी की शाम को जेताजी वर्ल्ड अकैडमी स्कूल में नवरस के रूप में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि एसडीम एमएस रघुवंशी, विशेष अतिथि एसडीओपी दीपक कपूर रहे, संस्था संचालक महेंद्र पचार, भीका लाल पचार, मोहन लाल पचार, रामभरोस पचार एवं प्रधानाचार्या सुनीता सिंह भदोरिया के द्वारा सरस्वती पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नवरस के रूप में दी एवं मिशन चंद्रयान सोशल मीडिया एक मोबाइल एडिक्शन एवं गर्ल्स एजुकेशन के बारे में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बता दे कि विगत दिनों सीहोर में आयोजित कराटे डेमो में संस्था के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर 16 मेडल हासिल किए गए, जिसमें से 05 स्वर्ण पदक, 07 रजत पदक एवं 04 कांस्य पदक जीते छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षिका संगीत साल्वे के द्वारा समस्त उपस्थित मानुभावो का आभार व्यक्त किया गया।