NewsMirchii- भेरूंदा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर के ग्राम पांगरी में पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा घटित निर्माण के आरोप लगाए।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जहां नाली में लगाए जाने वाले सरियों की संख्या कम है, तो कई स्थानों से नाली फूट रही है, तो कई स्थानों पर सरिया लगा ही नहीं गया है, इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत भी की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा।
वही ग्रामीण बलराम यादव का कहना हैकि इसको लेकर सचिव सुमेर सिंह पवांर व इंजीनियर अरूण वर्मा से बात की गई, लेकिन कोई संतोष पूर्ण जबाव नही दिया, तो वही ग्रामीण के घर के सामने नाली को कवर करने के लिए सरिये भी ग्रामीणो से लिए जा रहे है।
वही उपसरपंच भागीरथ यादव का कहना है,कि हमारे द्वारा काम को गुणवत्तापूर्ण करने की बात कही, तो सचिव सुमेर सिंह पवांर द्वारा “कार्य मे बाधा” की, कार्यवाही की धमकी दी जा रही है। तो वही सचिव द्वारा मुझ पर पैसे मांगने के झूठे आरोप लगाए जा रहे है, इसके साथ ही सचिव पर कोई ओर गम्भीर आरोप लगाए गए।