NewsMirchii- विगत दिनों मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम माँ नर्मदा के किनारे बाँद्राभान संगम घाट पर निर्मित दिवस वसेरा में सम्पन्न हुआ। इसी स्थान से भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल माधव दबे द्वारा पर्यावरण एवं नदियो के संरक्षण का अभियान शुरू किया गया था।
प्रशिक्षण 26 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी को समापन हुआ। जिसमे अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल किए अनुभवी वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे मध्यप्रदेश के 32 जिलों से लगभग 150 सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिसमे बुदनी विधान सभा के भेरुंदा से रूपसिंह जारवाल, राजकुमार पटेल, अर्जुन मीणा, दीपक म्याला, अखलेश बारबाल शामिल हुए, जिन्हें पर्यावरण, नदी एवं जंगल के संरक्षण, कम्युनिटी लीडरशिप, वक्तव्य शैली एवं मीडिया के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही तट पर स्थित आश्रम में साध्वी राधा मुनि द्वारा जो कि मूलतः ग्रीस देश की निवासी है। उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आध्यात्मिक, योग पर चर्चा की गई एवं माँ नर्मदा के विशाल एवं आलौकिक कथा बताई गई।