शिक्षिका के पर्स से सोने के झुमके चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

NewsMirchii- फरियादी राखी यादव निवासी वासुदेव ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.01.24 कि स्कुल मे गेमस पीरियड मे शिक्षिका ने अपने कान के सोने के झुमके (टाप्स) को कान से निकाल कर अपने पर्स ने रख दिये थे व पर्स को स्टाफ रुम रख दिया था। गेमस खत्म होने के बाद जब शिक्षिका द्वारा अपने पर्स को खोल कर देखा तो उसमे उसके सोने के झुमके (टाप्स) नही थे। झुमके की तलाश जो नही मिले जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिये, रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पर चोरी की धाराओ मे मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्गदर्शन में कर थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व में टीम गठीत गई। टीम द्वारा माल- मुल्जिम की तलाश हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया। मुखबिर व पुलिस तंत्र की सूचना पर सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक समय को स्कूल में ही पढ़ने वाला आदित्यराज पंवार स्टाफ रुम में गया था। आदित्य के घर ग्राम वासुदेव पहुँचकर योजनाबद्ध तरीके से पुछताछ करने पर आदित्यराज द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गये सोने के झुमके (टाप्स) कीमती करीबन 50,000 रुपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।

सहरानीय योगदान-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. ब्रजेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर. 631 मनोहर सिंह ठाकुर, आर. 741 संजय राजपूत, आर. 787 राहुल बघेल, आर. 536 प्रकाश नरें, आर. 772 विशाल सिंह तोमर, आर. 691 सचिन सिंह, आर. 676 अशोक कीर सराहनीय काम रहा है।

इसे पढ़े…

आपरेशन मुस्कान के तहत श्यामपुर पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे ऑपेरेशन मुस्कान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अपर्हता को दस्तयाब कर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया ।

घटना क्रमः- दिनांक 22.01.24 को फरियादी निवासी खजूरिया कला के द्वारा अपनी नाबालिग भतीजी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना श्यामपुर अपराध क्रमांक 13/24 धारा 363 भादवि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः अनुसंधान के दौरान प्रकरण मे अपहृत बालिका उम्र 15 साल निवासी खजूरिया कला की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु तकनीकी मदद से दिनांक 26.01.24 को अपहृता की जानकारी मिलने पर टीम को इंदौर रवाना किया गया। टीम के द्वारा अपहृता व धर्मेन्द्र गौर निवासी खजूरिया कला को मंगलिया इंदौर से दस्तयाब कर अपहृता के कथन के आधार पर प्रकरण में दुष्कर्म एवम एसटी एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया।

आरोपी का नामः- धर्मेन्द्र गौर पिता रामसिंह गौर आयु 18 साल निवासी खजूरिया कला थाना श्यामपुर

सराहनीय भूमिकाः– सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, सउनि, सुनील कुमार द्विवेदी, प्र. आर. 54 महेश कुमार, आर. 753 पवन राजपूत,आरक्षक 463 अमित नागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!