NewsMirchii- भैरुंदा नगर के बीकानेर स्वीट्स पर मिठाई मे इल्ली निकलने का मामला सामने आया है। मिठाई में इल्ली का एक फोटो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दे कि भैरुंदा नगर के निवासी मोशीन खान ने बताया कि वह भैरुंदा के बीकानेर स्वीट्स से मिठाई ली। उन्होंने वहां मिठाई भी खाई लेकिन जब मिठाई का सेवन कर रहे थे। तभी मिठाई में इल्ली चलती हुई दिखाई दी।
मोशीन खान ने जानकारी देते हुई कहा कि जब दुकान संचालक से बात की गई, तो वह यह कहने लगे कि जिस किसी से भी शिकायत करना है कर दो। देखा जाए तो बीकानेर स्वीट्स में मिठाई में इल्ली का यह कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी खराब मिठाई के मामले सामने आ चुके है।
लेकिन देखने वाली बात यह की अगर समय-समय पर मिठाई की दुकानो में संबंधित विभाग द्वारा जांच की जाए, तो सायद इस प्रकार की खराब मिठाई इन दूकानो पर ना बिक सके।