NewsMirchii- नगर क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र लाड़कुई द्वारा विगत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसके तहत आज महाविद्यालय लाड़कुई के छात्र-छात्राओं को वन परीक्षेत्र के सनकोटा बीट के जामुनभडक का भ्रमण कराया गया जहाॅ वन उपज के साथ वन प्राणीयो की जानकार दी, तो वही साॅप सीढ़ी का खेल खिलाया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं से कुछ विशेष सवाल- जवाब किये गए, सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओ को पुरूषकृत किए गए।

इस अवसर पर वन परीक्षेत्र लाड़कुई का समस्त वन अमला मौजूद रहा।
