NewsMirchii- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में रोड एवं नाली निर्माण में काफी अनियमिताएं व लापरवाही देखी जा रही है, वही वरिष्ठ अधिकारियो का इस ओर कोई ध्यान नही है।
मामला भैरुंदा तहसील का है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्राम तिलाड़िया से बोरखेड़ी मार्ग पर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, परंतु ठेकेदार निर्माण में लापरवाही बरतते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा। हालात ये है कि मिट्टी युक्त मटेरियल से ठेकेदार ने नाली का निर्माण कर दिया। जिसके चलते निर्माण के पूर्ण होने से पूर्व ही नाली धराशायी होने लगी है।
वही ग्रामीणों का कहना हैकि ठेकेदार द्वारा रेत में मिली मिट्टी से ही नाली निर्माण की जा रही है। जिसके चलते नाली कई जगह से टूट गई है, वही इस लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई, लेकिन इंजीनियर द्वारा कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया।
वही ग्रामीणो का आरोप है कि विभागीय इंजीनियर द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग भी नही की जाती है।