सीहोर में शिकायतकर्ता को महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

NewsMirchii- सीहोर में महिला बाल विकास के एक अधिकारी द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए एक ग्रामीण को धमकाने का वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है दरअसल सीहोर के ग्राम मुंगावली दोराहा के राजेश रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनवाड़ी में पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत सीहोर कलेक्टर को की थी, इसके बाद इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी माधवी सिंह को भेजा गया, परियोजना अधिकारी ने शिकायत की जांच तो नहीं की बल्कि उल्टा शिकायत करता राजेश को जेल भेजने की धमकी देने लगी। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया वीडियो में दावा किया जा रहा है कि परियोजना अधिकारी राजेश रजक को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही है, इसके लिए राजेश को जेल भेजने की धमकी भी दे रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि Newsmirchii.com नहीं करता है, इस संबंध में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर एसडीएम को जांच के आदेश भी दिए हैं एवं कार्यवाही की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!