आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहर्ता को झालाबड राजस्थान से किया दस्तयाब…

NewsMirchii- थाना इछावर अंतर्गत भाऊखेडी निवासी फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को घर से बिना बताये कही चली गई है। संदेही आकाश पिता शिवनारायण सोलंकी निवासी काकडखेडा निकास द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है, शिकायत पर थाना इछावर मे अपराध क्र 19/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपक कपूर भैरूंदा के मार्गदर्शन मे अपहर्ता के दस्तयाबी के लिये निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, उक्त टीम के द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2024 को अपहर्ता को थाना रामगंज मण्डी जिला झालाबड राजस्थान से दस्तयाब किया गया।
तथा आरोपी आकाश पिता शिवनारायण सोलंकी उम्र 22 साल निवासी काकडखेडा निकास के विरूद्ध अपहर्ता के कथनो के आधार पर धारा 363 ईजाफा धारा 366, 376(2) एन व 5/6, पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया एंव आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय इछावर पेश किया, माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जिला जेल सीहोर दाखिल किया गया।
सराहनीय कार्य:- निरी कंचन सिंह व टीम सउनि मनोज गिरिआर 243 अनूप, मआर 870 निशु चौधरी , मआर 730 सीमा व सायबर सेल टीम सुशील साल्वे सीहोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!