NewsMirchii- हरदा फटाका फैक्ट्री में धमाके के बाद घायल हुए लोगों को जहां जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, तो वहीं कुछ लोगों को भोपाल हमीदिया अस्पताल लाया गया। वही घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार हरदा हादसे के पीड़ितों के साथ है; घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। मैं कल स्वयं विधानसभा के बाद हरदा जाऊंगा। मैंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।




