भेरूंदा- वन विकास निगम लाड़कुई के वन क्षेत्र अंतर्गत पिपला के जंगल मे बाघ का मोमेंट पिछले माह से लगातार देखा जा रहा था, जिसकी जानकारी वन अमले को समय-समय पर मिलती रही है।

वही जानकारी अनुसार आज सुबह लाड़कुई वन विकास निगम के पिपला वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 240 मे मृत बाघ का शव मिला, बता दे कि नजदीक मे ही खिवनी वन्य अभ्यारण होने की वजह से इस और भी वन प्राणियों का आना-जाना लगा रहता है। इसी तरह से बाघ इस ओर आ गया होगा, वही बताया जा रहा है कि कुछ समय से एक बाघिन के साथ दो शावक को भी देखा गया।

वही वन मंडलाधिकारी एमएस डाबर ने बताया कि जिस प्रकार के मार्क मिले है उससे यह लगता है कि दो बाघो के बीच फाइट हुई होगी, ओर बाघ घायल हो गया, जिससे बाघ की मौत होगी।
वही भोपाल से डाॅग स्काट टीम भी मौके पर पहुंचकर वन क्षेत्र को सर्च किया गया, तो वही वन बिहार भोपाल से आई डाॅक्टरो की टीम ने बाघ का शव का परीक्षण किया गया, जिसके बाद मौजूद वन अमले द्वारा बाघ के शव का दाह संस्कार किया गया।






