
NewsMirchii- सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के बिछोली गांव में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक 18 वर्षीय युवती बिजली के बड़े टावर पर चढ़ गई।
प्रशासन को घटना का जानकारी लगते हैं। तुरंत बिजली सप्लाई को बंद कराया गया और टावर पर चढ़ी लड़की को समझाने के लिए पुलिस को भी टावर पर चढ़ाया गया काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर युवती को टावर से उतारा गया, फिलहाल पुलिस घटना का पता लगाने के लिए युवती से पूछताछ कर रही है।
