NewsMirchii- मप्र भाजपा के आव्हान एवं प्राप्त निर्देशानुसार सीहोर जिले में भाजपा का गांव चलो अभियान का शुभारम्भ पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा ग्राम लाड़कुई से किया गया। वही इस कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी विधानसभा क्षेत्र भेरुंदा पहुंचे, जहाॅ श्री चौहान अपनी विधानसभा के लगभग 01 दर्जन ग्रामो का भ्रमण कर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो से संवाद के साथ आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ जनो से मुलाकात करेंगे।
Video edited on Kapwing
इस दौरान नगर भेरुंदा आगमन पर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा श्री चौहान का नगर के रामाधीश पैलेस पर पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर भेरुंदा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनीता राजेश लखेरा के साथ मोर्चा की महिलाए मौजूद रही।