देर शाम पहुंचे बालाजी धाम ग्राम गुलरपुरा, श्री बालाजी सरकार के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की…
NewsMirchii- “गांव चलो अभियान” तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा तहसील के ग्राम मनासा पहुंचे ओर ग्रामीणों से मुलाकात की।
वही अपने सम्बोधन में श्री चौहान ने कहा यह मेरा वह गांव है जहां से विधानसभा चुनाव में अन्य पार्टी को सिर्फ चार वोट मिले चुनाव के बाद अपनों से मिलने आया हूं! गांव के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।
वही श्री चौहान ने कहा चुनाव में एक नंबर बूथ बनाया है, यह वह गांव है जिसको आदर्श गांव बनाना है अनेक योजनाओं से युवाओं को रोजगार मिले बहनों को लखपति बनाना है।
इसके पश्चात श्री चौहान देर शाम भेरूंदा के बालाजी धाम ग्राम गुलरपुरा पहुंचे, श्री बालाजी सरकार के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की ओर ग्रामीणों से मुलाकात की।












