NewsMirchii- कटनी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात को अचानक मुन्ना भाई एमबीबीएस की दुकान पर पहुंचे। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच में बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कटनी जिले का है। देर रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी पहुंचे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में स्टेशन पर मुन्ना भाई एमबीबीएस की चाय की दुकान पर गर्म चाय की चुस्की ली। पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच में देखकर लोग भी काफी खुश नजर आ रहे थे और उनके साथ अपना फोटो खींचते दिखे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाय वाले के जहां पर बैठकर लोगों से चर्चा कर रहे थे। यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री का साधारण रूप में देखने को मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के अनोखे अंदाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया है।