परिजनों का आरोप हत्या, पुलिस बता रही है दुर्घटना, अब बयानों पर अटकी है सुई…,
NewsMirchii- रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरदी में एक महिला की मौत के बाद जहां उसका पति एवं परिजन हत्या बता रहे हैं, तो वहीं पुलिस इस घटना को एक्सीडेंटल बता रही है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफआईआर भी दर्ज कर ली है। वही अब परिजनों के बयान के बाद स्थिति साफ होगी, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैै। इधर इस संबंध में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक एवं रेहटी थाना प्रभारी को आवेदन भी सौंपा है, और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए, इस मामले में धाराएं बढ़ाने की गुजारिश भी की है।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम बोरदी निवासी सुरेश विश्वकर्मा पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष ने रेहटी थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी भाभी ललिता विश्वकर्मा पति राकेश विश्वकर्मा ग्राम बोरधी में ही रहते हैं। उनकी भाभी ग्राम मालीबायां स्थित लड्डू प्रसादम केंद्र में कार्य करती हैं। वह ग्राम बोरदी से रोजाना आना-जाना करती हैं। इसी दौरान वे विगत 2 फरवरी को भी लड्डू प्रसादम् केंद्र में काम करने आईं थी, और छुट्टी के बाद दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच गांव के ही पदम मीना के साथ मोटरसाइकिल पर गांव जाने के लिए निकली। इसके कुछ देर बाद पदम मीना के पुत्र मोहित ने भतीजे सावन को फोन लगाकर बताया कि उसकी मम्मी का अनूपनगर जोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना के बाद जब परिजन घटनास्थल पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं मिला। बाद में सभी रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर महिला खून से लथपथ स्थिति में पाई गई। हालांकि इसी बीच महिला की मौत हो चुकी थी।
मृतक महिला के परिजनों को हत्या की आशंका –
थाना रेहटी में दिए गए आवेदन में मृतक महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दरअसल जिस तरह से घटनाक्रम हुआ है उससे भी प्रतीत होता है कि मामला कुछ अलग दिशा में ही ले जाया जा रहा है। महिला की मौत के बाद पदम मीना के पुत्र मोहित ने घटना की सूचना दी और जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो यहां पर पदम मीना की पत्नी उमा मीना मौजद थीं। पदम मीना गांव से गायब हो चुका था। अस्पताल में पहुंचे महिला के परिजनों को मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है और उसका पोस्टमार्टम होगा। इस पर पदम मीना की पत्नी उमा मीना ने पोस्टमार्टम कराने एवं पुलिस में शिकायत करने का मना किया। इसके बाद डॉक्टर भी पीएम करने से इनकार करने लगे। इस पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने डॉक्टर पर पीएम कराने के लिए दबाव डाला। इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम कराया गया।
धमकी भी देती थी-
रेहटी थाने में सुरेश विश्वकर्मा द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी भाभी और उमा मीना एवं अन्य महिलाएं एक महिला समूह भी चलाती हैं। उमा मीना द्वारा कई बार भाभी को समूह से निकाल देने की धमकियां भी दी गईं। कुछ दिन पहले केंद्र पर काम करने से भी मना कर दिया गया था। अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी।
इनका कहना है-
मेरी पत्नी की हत्या की गई है। अब पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है। हमारे बयान भी हुए हैं, लेकिन जो हमने बताया है वह कुछ भी नहीं लिखा। पुलिस ने अपने हिसाब से ही बयान लिख लिए हैं।
राकेश कुमार विश्वकर्मा, मृतक महिला का पति
मेरी भाभी रोजाना की तरह काम करने आई थी, लेकिन गांव के ही पदम मीना ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और गांव छोड़ देने का बोलकर दूसरी तरफ ले गया। भाभी की हत्या की गई है।
सुरेश विश्वकर्मा, मृतक महिला का देवर
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी एक्सीडेंटल मौत की पुष्टि हुई है। अभी परिजनों के बयान नहीं हुए हैं। बयान के बाद स्थिति साफ होगी।
राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी
