NewsMirchii- श्रीमती रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित जिला पंचायत सभाकक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डीपी तिवारी (सेवा निवृत आईएएस) की उपस्थित में जिला पंचात अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न हुआ।
श्रीमती रचना मेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुईं। जिला पंचात अध्यक्ष पद के चुनाव के रिटर्निंग अफीसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने निर्वाचन प्रमाण पत्र श्रीमती रचना मेवाड़ा को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर अशीष तिवारी एवं संयुक्त कलेक्टर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सतीश राय उपस्थित थे।