NewsMirchii- 16 फरवरी को नर्मदा जयंती पर्व नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, इसको लेकर तैयारी की जा रही है, वही ग्राम पंचायत नीलकंठ में नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर द्वारा जानकारी देते हुए बताया की नर्मदा जयंती के अवसर पर चुनरी यात्रा निकाली जाएगी और यह चुनरी मां नर्मदा को अर्पित की जाएगी।

गौरतलब हैकि हिंदू धर्म में हर चीज को पूजनीय माना जाता है। चाहे फिर वो कोई नदी हो या कोई वृक्ष, नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है। गंगा, यमुना, सरस्वती नर्मदा और गोदावरी बहुत सी नदियां अपने आप में ही काफी महत्व रखती हैं।
इन्हीं में से एक है माॅ नर्मदा नदी, हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां नर्मदा अवतरित हुई थी।
शास्त्रों के अनुसार जितनी पूजनीय और पवित्र मां गंगा हैं, उतना ही पुण्य नर्मदा नदी में स्नान करने से प्राप्त होता है। नर्मदा जयंती के पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आगामी 16 फरवरी को भी नर्मदा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है भैरूंदा के समीप नर्मदा तट ग्राम नीलकंठ घाट को सजाया गया है। जहां मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की जाएंगी तथा महाआरती होंगी।
वही भैरूंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने कहा कि 16 फरवरी को नर्मदा जयंती पूरा देश मनाएंगा। आइए हम सब मां नर्मदा के आंचल ग्राम नीलकण्ठ में मां नर्मदा जयंती उत्सव मनाएंगे। शाम 4 बजे सन्त सिंगाजी मन्दिर से मां नर्मदा की चुनरी यात्रा प्रारंभ होंगी जो नीलकंठ तट पर पहुंचेगी। वहां पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना हवन अभिषेक श्रृंगार फिर महाआरती का कार्यक्रम होंगा। इसके उपरांत महाप्रसादी व झिलमिल दीपको से तट रोशन होंगा।
