NewsMirchii - उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को पानी एवं बैठने व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 तहत समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 20 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले में पंजीयन नीति के परिपालन में जिला उपार्जन समिति के अनुशंसा पर 160 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। गेहूं उपार्जन के लिए जो पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, उन्हीं सभी पंजीयन केन्द्रों पर चना एवं मशहूर के लिए पंजीयन होगा।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशों के तहत रबी विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर उपार्जन के लिए समस्त पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन का कार्य 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक समस्त कार्य दिवसों (रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर) में किया जाएगा। पंजीयन केन्द्र पर किसने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्थल पर ससूचना बोर्ड लगाने एवं मुनादी, एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यम से किसने को पंजीयन की जानकारी देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंजीयन कराते समय किसानों को पजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज-समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पास बुक, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना होगा।
जिले में 160 पंजीयन केन्द्र निर्धारित…
जिले में 160 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें आष्टा तहसील के अन्तर्गत आष्टा सहकारी विपणन संस्था केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कोठरी में केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डाबरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भवरा,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मैना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खामखेडा जतरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दुपाडिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेदाखेडी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेवदा, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति गवाखेड़ा, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति बागेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निपानियाकलां, सेवा सहकारी समिति खड़ीहाट, सेवा सहकारी समिति पगारियाराम, सेवा सहकारी समिति बमूलियाभाटी, सेवा सहकारी समिति मुगली, सेवा सहकारी समिति लसूडियापार, प्राथमिक शाख सहकारी समिति खाचरोद, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लोरसायखुर्द, सेवा सहकारी समिति मर्या हकीमाबाद और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पगारिहाट बनाये गये है।
इसी प्रकार इछावर तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में सहकारी विपणन संस्था इछावर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति आमला रामजीपुर में केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रामदासी केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बोरदीकला,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रामनगर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दिवडीया, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति आमलाहा, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति जमोनिया फतेहपुर, सेवा सहकारी समिति इछावर और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धामंदा बनाये गये है।
इसी श्रृखला में जावर तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिद्दीकगंज, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जावर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कजलास, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मेहतवाड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुरावर, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति फूडरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या भाउखेड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भंवरीकला और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्वाली बनाये गये है।
इसी प्रकार भैरूंदा में तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में किसान विपणन सहकारी समिति भैरूंदा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लाइकुई केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भादाकुई केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बालागांव केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इटारसी केन्द्र क्र-1 एवं 2,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोभा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निमोटा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बाईबोड़ी केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सतराना केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डिमावर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तिलाडिया डिमा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बोरखेड़ाकला केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चींच केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति राला केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति सतराना निपानियां, प्राथमिक साख सहकारी समिति रिठवाड, प्राथमिक साख सहकारी समिति पिपलानी, प्राथमिक साख सहकारी समिति छिंदगांव मौजी और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति वासुदेव बनाये गये है।
इसी श्रृखला में बुधनी तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाहगंज केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जवाहरखेडा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बनेटा प्लाट केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बकतरा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गादर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुसुमखेड़ा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नांदनेर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाहगंज केन्द्र क्र-1 एवं 2 और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बुधनी बनाये गये है।
इसी श्रृखला में रेहटी तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रेहटी केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बोरदी केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माज़रकुई केन्द्र क्र-1 एवं 2,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सोयत केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्दानपुर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चकल्दी केन्द्र क्र-1 एवं 2,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बायां केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माथनी केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मोगरा, प्राथमिक साख सहकारी समिति बोरी केन्द्र क्र-1 एवं 2 और प्राथमिक साख सहकारी समिति लावापानी केन्द्र क्र-1 एवं 2 बनाये गये है।
इसी श्रृखला में श्यामपुर तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में प्राथमिक साख सहकारी समिति दिगवाड केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति पानबिहार केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झरखेड़ा केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अहमदपुर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, चरनाल केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चांदवढजागीर केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बरखेड़ा हसन केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खण्डवा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सौठी, बैरागढ़, खुमान केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खजुरिया कला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दोराहा केन्द्र क्र-1 एवं 2,प्राथमिक कृषि सहकारी समिति खाईखेडा केन्द्र क्र-1 एवं 2 और सेवा सहकारी समिति सिराडी केन्द्र क्र-1 एवं 2, बनाये गये है।
इसी श्रृखला में सीहोर तहसील अन्तर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिलकिसगंज केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चंदेरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिजोरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति निपानियाकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुंगावली, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नापलाखेड़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पचामा थूना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति. उलझावन केन्द्र क्र-1 एवं 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बमूलिया, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति खामलिया, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति ढाबला, सेवा सहकारी समिति लालाखेडी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित महोडिया, सहकारी विपणन संस्था सीहोर केन्द्र क्र-1 एवं 2, बनाये गये है।