सड़क, नाली, गेट सहित अन्य स्ट्रक्चर बुलडोजर से नष्ट किए गए
NewsMirchii- कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विगत कई दिनों से अवैध कॉलोनी को रोकने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर चल रही है। आज ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही, तीन कालोनियो के स्ट्रक्चर बुलडोजर चलाकर नष्ट किए गए।
श्यामपुर तहसीलदार श्याम नंदन चंदेल ने बताया कि बिना किसी सक्षम अनुमति के कालोनाइजर प्यारेलाल पाटीदार, पुरूषोत्तम साहू तथा सुनील पुष्पद द्वारा श्री वाटिका कालोनी एवं सुंदर नगर कालोनी बनाई जा रही थी। अवैध रूप में बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर पहुंच मार्ग, नाली, गेट एवं अन्य स्ट्रक्चर नष्ट किए गए एवं निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई।
इसे पढ़े..
जनसुनवाई में आए आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश…
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 38 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर अधिकारियों ने उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।