सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले करने के अधिकारियों को दिए निर्देश…
कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर 07 से 14 मार्च तक सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। इस कथा के सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों तथा विठ्ठलेश्वर सेवा समिति के सदस्य के साथ बैठक ली।
बैठक में एसडीएम श्री वर्मा ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए भारी यातायात के मार्ग परिवर्तित करने के संबंध में चर्चा की गई । उन्होंने कथा के दौरान पानी, बिजली, साफ सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों को कथा स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा सभी आवश्यक तैयारियॉं समय कथा आरंभ होने से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, जपनद पंचायत सीईओ सुश्री नमिता बघेल, तहसीलदार सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर, कनिष्ठ अभियंता म.प्र. विद्युत विभाग सीहोर एवं श्री विठ्ठलेश्वर सेवा समिति की ओर से श्री समीर शुक्ला उपस्थित रहे।