दिनांक 17 फरवरी 2024 को फरियादी मुश्ताक अहमद निवासी दुल्हा बादशाह कालोनी, सीहोर द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 16 फरवरी 2024 को रात्रि में बस क्रमांक MP37-P-1151 को ड्रायवर द्वारा पटेल पेट्रोल पम्प पर पार्किंग में लगाया था, अगले दिन सुबह 17 फरवरी 2024 को देखा, तो बस वहाँ पर नहीं थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 105/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना तथा तकनीकी मदद के आधार आरोपी असलम अली पिता अकबर अली उम्र 24 वर्ष निवासी नयापुरा थाना मंडी सीहोर को पकडा गया जिससे योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ करने पर उसने नशे के शौक को पूरा करने के लिए बस को चुराना बताया आरोपी असलम की निशांदेही पर चोरीशुदा बस को भोपाल बायपास से जप्त किया गया है ।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही मे उनि मेहताब वासगे, आर.चन्द्रभान सेन, आर. चन्दु टिकारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।