– इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर सिराली में पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विगत 7 दिनों से चल रहे, यज्ञ के समापन अवसर पर सैकड़ो की संख्या मे श्रृद्धालु पहुंचे ओर प्रसादी ग्रहण की, विगत 34 वर्षों से यहां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था।
बता दे ग्राम सिराली में आचार्य पंडित मनोज तिवारी के मार्गदर्शन में 17 ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया गया, श्री तिवारी ने बताया कि यज्ञ दैहिक, दैविक भौतिक तापो से मुक्ति का साधन यदि कोई है तो वह यज्ञ ही है, यज्ञ से प्रकृति तो शुद्ध होती ही है और धन, वैभव, संपत्ति, संतति की भी प्राप्ति होती है, आज ग्राम सिराली में पूर्णाहुति, आरती के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधारे उन्होंने पूजन अर्चन कर भोजन प्रसादी प्राप्त की।




