कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को अनेकों रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। सीहोर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्योँ के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह रेलवे परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन स्थल पर कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, आगमन-निर्गम, पार्किंग, पेयजल, व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल में किये जाने शिलान्यास तथा विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल के लिये निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के आगमन के पश्चात रोड शो, अनेक समाजों, संघों, नागरिकों द्वारा किए जाने वाले अभिनंदन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, वेस्टर्न रेलवे के अपार मंडल प्रबंधक अशफाक खान, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




